White अनपढ़ की भी चल रही अब
राजनीति गलियारों में,
डिग्रीधारी सब्जी बेचे
घर के पास बाजारों में,
अनपढ़ की गिनती होने लगी अब
समाज के कुछ समझदारों में,
भैया भैया कुछ चमचे करते
भैया की जय होती है,
मौन है जनता मौन प्रशासन
जय इनकी होती हजारों में,
अनपढ़ की भी चल रही है अब
राजनीति गलियारों में।।
©Ashok Verma "Hamdard"
#election_2024