इश्क है तुम्हें मुझसे तो बताते कभी क्यों नही जताते | हिंदी लव

"इश्क है तुम्हें मुझसे तो बताते कभी क्यों नही जताते हो मगर खामोशियों से समझ कर भी कितना समझती दिल सुनना चाह रहा है वो अल्फाज जो मेरे लिए सजाए है तुमने मगर इंतजार अब थकने लगा है काश तुम मुझे थकने न दो काश मुझे बताते रहो कि मैं क्या हूं तुम्हारे लिए, तुम्हारे ख्यालों में रहती हूं, सांसों में और धड़कनो में रहती हूं उसी धड़कन की लय पे तुम तरन्नुम सजाते हो मगर नही ... बताते कभी नही जताते हो, इश्क है तुम्हें मुझसे मगर ...,सुमन ©Suman Rakesh Shah"

 इश्क है तुम्हें मुझसे
तो बताते कभी क्यों नही
जताते हो मगर खामोशियों से
समझ कर भी कितना समझती
दिल सुनना चाह रहा है
वो अल्फाज जो
मेरे लिए सजाए है तुमने
मगर इंतजार अब थकने लगा है
काश तुम मुझे थकने न दो
काश मुझे बताते रहो 
कि मैं क्या हूं तुम्हारे लिए,
तुम्हारे ख्यालों में रहती हूं, 
सांसों में और धड़कनो में रहती हूं
उसी धड़कन की लय पे
तुम तरन्नुम सजाते हो 
मगर नही ... बताते कभी नही
जताते हो, 
इश्क है तुम्हें मुझसे
मगर ...,सुमन

©Suman Rakesh Shah

इश्क है तुम्हें मुझसे तो बताते कभी क्यों नही जताते हो मगर खामोशियों से समझ कर भी कितना समझती दिल सुनना चाह रहा है वो अल्फाज जो मेरे लिए सजाए है तुमने मगर इंतजार अब थकने लगा है काश तुम मुझे थकने न दो काश मुझे बताते रहो कि मैं क्या हूं तुम्हारे लिए, तुम्हारे ख्यालों में रहती हूं, सांसों में और धड़कनो में रहती हूं उसी धड़कन की लय पे तुम तरन्नुम सजाते हो मगर नही ... बताते कभी नही जताते हो, इश्क है तुम्हें मुझसे मगर ...,सुमन ©Suman Rakesh Shah

इश्क है तुम्हें मुझसे तो कहते क्यों नही

#Love #najoto #Hindi #Poet #Poetry #Ruhaani #Blissful
#follow

#holdmyhand

People who shared love close

More like this

Trending Topic