इश्क है तुम्हें मुझसे
तो बताते कभी क्यों नही
जताते हो मगर खामोशियों से
समझ कर भी कितना समझती
दिल सुनना चाह रहा है
वो अल्फाज जो
मेरे लिए सजाए है तुमने
मगर इंतजार अब थकने लगा है
काश तुम मुझे थकने न दो
काश मुझे बताते रहो
कि मैं क्या हूं तुम्हारे लिए,
तुम्हारे ख्यालों में रहती हूं,
सांसों में और धड़कनो में रहती हूं
उसी धड़कन की लय पे
तुम तरन्नुम सजाते हो
मगर नही ... बताते कभी नही
जताते हो,
इश्क है तुम्हें मुझसे
मगर ...,सुमन
©Suman Rakesh Shah
इश्क है तुम्हें मुझसे तो कहते क्यों नही
#Love #najoto #Hindi #Poet #Poetry #Ruhaani #Blissful
#follow
#holdmyhand