"जब तुम्हारी याद के ख़ंजर मेरे सीने में चलते हैं तो उसकी तकलीफ़ इतनी शदीद होती है कि छुपाए नहीं छुपती. मेरे चेहरे के तास्सुरात बदल जाते हैं मेरी आंखें मेरे दिल का हाल बयान कर देती हैं. मेरी आवाज़ में एक उदास लहजा घर कर लेता है.
सच है मोहब्बत में नाकामी इंसान को जीते जी मार देती है.
या रब मजनूं के कुनबे पर ख़ास करम कीजीयो!
©Daniyal
"