Happy Daughter's day
बेटी है आँगन की रौनक, जीवन का उजियारा,
उसकी हँसी में छुपा हुआ, हर दिल का सहारा।
चाँद सी मुस्कान उसकी, फूलों सा नाज़ुक मन,
उसके सपनों में बसी है, पूरे घर की धड़कन।
आशाओं का दीपक बन, हर राह को जगमगाती,
प्यार का सागर बन, हर दर्द को सहलाती।
बेटी है घर की खुशबू, जिसका कोई मोल नहीं,
उसके बिना यह संसार, सजीव नहीं, बेमोल सही।
©Evelyn Seraphina
#HappyDaughtersDay2024
#daughter's day #Trending #writer #nojoto #writercommunity