"Unsplash "तू मुझे ज़रूरी है"
सर्दियों में अलाव की तरह
धूप में छाँव की तरह
शहर में गांव की तरह
परायों में लगाव की तरह
लहरों में नाव की तरह
ठहरे पानी में बहाव की तरह
उलझनों में सुझाव की तरह
भागती ज़िन्दगी में ठहराव की तरह
तू मुझे ज़रूरी है 🖤
©Deepesh verma"