तस्वीरों के पीछे स्वभाव को समझना
मन के गहरे भाव को समझना
बहुत कुछ कहकर भी कहना रह जाता है
प्रेम के साथ साथ , हृदय के घाव भी समझना
कुछ सीख समझ रही हूं भावो को
कुछ तुम भी मेरे लगाव को समझना
यू तो कहने को सब ठीक है
पर उस ठीक के पीछे अभाव को समझना ।
©seema patidar
समझना ........