White ज़मीर अगर सच्चा हो तो झूठा नहीं होता
किस्मत में जो लिखा हो, वो रूठा नहीं होता
दिल से जो निभाना हो, तो रिश्ते भी सँवरते
वरना कोई भी रिश्ता यहाँ पक्का नहीं होता
तुम साँसों में बसते हो, ये दिल जानता है
वरना तुम्हें भुलाने का इरादा नहीं होता
इश्क़ में वफ़ा हो अगर, तो रक़ीब डरते हैं
वरना कोई भी किसी से यूँ हारा नहीं होता
चाहें जितनी मुश्किलें हों, नेता राह बनाते
दुनिया में कोई दरिया यूँ आवारा नहीं होता
अशोक वर्मा "हमदर्द"
©Ashok Verma "Hamdard"
#Sad_Status