माँ शब्द इतना विशाल और भव्य है इस के बारे में लिखने का कोई अंत नही
माँ मुझे आज भी याद है तुम्हारा प्यार से मेरे पास आना सर पर प्यार से सहलाना माँ नही भूली हूँ वो मेरे गालों पर आखिरी स्पर्श 😥माँ बहुत मन होता है आप की गोद में सर रख के सारे दर्द आपको सुनाऊँ जब दिल घबराने लगे आप के आंचल मे छुप जाऊँ फिर चुपके से आंखे खोलू और जोर से गले लग जाऊँ माँ एक बार वापस आ जाओ रुक जाओ मेरे पास या ले चलो अपने साथ बहुत फरेबी दुनिया है मतलबी लोग है इन्हें मेरा हँसना दिखता है आँखों के आंसू दिल का रोना कोई महसूस नही करता माँ दुनिया की भीड़ में मैं तन्हा सी हो गयी
आज रात फिर तुम्हारी याद मे रोते रोते सो गयी Love you maa 😥😥miss you every second every moment 😥😥
©tannu
#Aasmaan #माँ #maa #nojato