की ये वक्त भी न जाने कितना बदलाव ले आया
वो सुकून सी बचपन वाली मुस्कुराहट में
बहुत ही जल्द ठहराव ले आया
की न जानें क्यों अब वो हर खुशी
बचपन वाली मुस्कुराहट नहीं लाती
क्योंकि अब हर किसी के चेहरे पर
वो दिखावटी मुस्कान जो आती,
की अब तलाशता हु मैं हर उन पलो को
जो बीना स्वार्थसी वो हसी ले आए
परेशानसी इस जिंदगी में
वो सुकून भरी मुस्कान ले आए !
©–Muku2001
#childhood_memories #Quote #Smile #Happy #muku2001 #Zindagi #Life #बचपन #Childhood #story quotes on life life quotes in hindi quotes