ल़डकियों को खुल कर जीने नहीं देता समाज
घुटता है दम उनका भी पर नहीं
मिलती आजादी कभी समाज की बेड़ियाँ
कभी रिश्तों ने रोका रास्ता
उन्हें हर बात सहने की आदत हो जाती है
उनका मन वही समझ पाएगा जो
प्यार और आजादी दे पाएगा
एक ऐसा हमसफर जो
उनसे सवाल नहीं उनकी भावना को समझ पाएगा
©Timisha
#Ladki #timisha
unka man samjho
उनपर बंदिश मत लगाओ