2122 1212 22/112
दूल्हा आया सेहरे मे देखो
शादियाने है गूँजते देखो
चेहरा सेहरे मैं खिल रहा देखो
आज कुछ बात कह रहे देखो
खूब दिलकश है प्यारा है कितना
फूल चुन चुन के माँगाये देखो
झड़ते हे फूल कैसे सेहरे के
आती खुशबू बहारो से देखो
अरमां दिल के हुये सभी पूरे
बांध के सेहरा आ गये देखो
धूम देखो "जुबैर" शादी की
बज रहे नगमे शादी के देखो
लेखक - ज़ुबैर खान..........✍️
©SZUBAIR KHAN KHAN
Dullha