झूठ कि मासूम है दिलबर हमारा
उसके हाथ हैं खूनी खंज़र हमारा
हम जिसे दुनिया बताते रह गए
वो लड़की खा गई करियर हमारा
और अब पास में भी कुछ नहीं
फुटपाथ पे आ गया बिस्तर हमारा
इश्क़ की ठोकरों ने ये सिखाया
दर दर बदर हो गया है दर हमारा
इस गली के सारे पत्थर कह रहे थे
हो गया है पागल ये शायर हमारा
हम तेरे ही गोद में मर जाएंगे और
तुम भूल न पाओगी मंज़र हमारा
पूछेंगे लोग तुमसे कि राजन कौन
बोलना कि था कोई सफ़र हमारा
: राजन सिंह 🥺🥺
...
©Thakur Rajan Singh
#happypromiseday