तराना तुम गुनगुनाओ
अल्फाज़ मैं लिखूंगी
कायल हूँ मैं तेरी हर अदा पे
मैं गज़लों में तेरी हर एक बात लिखूंगी
छिड़ जाएंगे तुम्हारे भी मन के तार
मैं बार बार ऐसी बात लिखूँगी
मग़र मत करना ग़ुरूर दिले नादां
तारीफ़ तेरी मैं हर बार लिखूँगी
©Richa Dhar
#SRK&Katrina तराना