एक खत
.......................
ऐसा नही है की मै तुम्हे भूलने की
कोशिश नही किया आज तक l
कोशिश बहुत किया बस सफल नही हो पाया l
तुम चाहो तो इसे बेवकूफी भी कह सकती हो
या मेरा पागलपन /दिवनापन..
मै आज भी वही ठहरा हु,
जहा छोर गयी थी तुम मुझे,
साल भी बदल गया तुम भी बदल गयी,
बदलना तो मेरा भी बनता ही था,
बस मै हु मजबूर बहुत,
तुम याद बहुत आती हो, और. ...
प्यार जो तुमसे अब भी करता हु ll
🚫ADDICTED
©Radhey Ray
#kohra करना है