White तुझे देखा तो एक ख्याल आया
आसमान से उतर कर हुस्न का शबाब आया
सोता हूँ तेरी तस्वीर को सीने से लगा कर
मुझे हर रात तेरी सादगी का ख्वाब आया
आज मुद्दों बाद मेरी मोहब्बत का जवाब आया
साथ में तेरे होंठों का गुलाब लाया
भूल गया था किसी अजनबी से दिल लगाना
आज तुझपर प्यार बेहिसाब और लाजबाब आया
जब भी तेरी कहानी याद आती हैं , मेरी आँखों में पानी ले आती हैं
जब खोलता हूँ अपनी बाहें तू मेरी यादों से दूर चली जाती हैं
लिखना बैठा तेरी मोहब्बत को अपने जज़्बातों से
मेरे हर अल्फाज़ पर तेरी वफ़ा का हिसाब आया
मैंने बड़े शौक से तुझे अपना ख़ुदा बनाया
सोचता हूँ तुझसे इश्क़ करके मैंने क्या खोया क्या पाया
जितना भी था , वोह वक़्त कमाल का था
तुझमें समा कर आज मेरी शायरी में इंक़लाब आया
तूने बेवफाई का ख़िताब पाया
जब अपने चेहरे पर खूबसूरती का नाकाब लगाया
लिखना तो बहुत कुछ चाहता था तेरे ऊपर ऐ मेरे सनम
पर मेरी हर फ़रियाद पर ख़ुदा का हिज़ाब आया
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
©Sethi Ji
🩷🩷 हुस्न का शबाब 🩷🩷
🩷🩷 हुस्न का जवाब 🩷🩷
#good_night
#Sethiji
#14november
#Trending