जिस भोर बहन जन्मी घर में,
दादा ने माँ के पुरखों को गाली दी,
दादी ने माँ के खानदान को,
पिता ने माँ को
और बिलखती माँ ने खुद को,
शाम होते होते लपेट लिए गए ईश्वर भी,
फिर भी बहन ने संस्कार सीखे
और भाइयों ने गाली..…. क्यों ???
"आदर्श"
@Say.Adarsh2.0
..
.
©Gautam ADARSH Mishra
#Rakhi