राहें सबके लिए खोल कर रखतीं लंबी चौडी बाहें हमराह | हिंदी कविता

"राहें सबके लिए खोल कर रखतीं लंबी चौडी बाहें हमराही बनने को आतुर बुला रहीं हैं राहें कहतीं संग मेरे चलना तो रहना तुम चौकन्ना वर्ना मंजिल पाने की ना होगी पूर्ण तमन्ना मदहोशी से बच कर रहना चाहे खुशी या गम हो अपने मन रखना वश में कोई भी मौसम हो बेखुद सदा नियंत्रित रखना तुम अपनी रफ़्तार यदि अपने जीवन से प्यारे तनिक भी तुमको प्यार ©Sunil Kumar Maurya Bekhud"

 राहें

सबके लिए खोल कर रखतीं
लंबी चौडी बाहें
हमराही बनने को आतुर
बुला रहीं हैं राहें



कहतीं संग मेरे चलना तो
रहना तुम चौकन्ना
वर्ना मंजिल पाने की ना
होगी पूर्ण तमन्ना

मदहोशी से बच कर रहना
चाहे खुशी या गम हो
अपने मन रखना वश में
कोई भी मौसम हो

बेखुद सदा नियंत्रित रखना
तुम अपनी रफ़्तार
यदि अपने जीवन से प्यारे
तनिक भी तुमको प्यार

©Sunil Kumar Maurya Bekhud

राहें सबके लिए खोल कर रखतीं लंबी चौडी बाहें हमराही बनने को आतुर बुला रहीं हैं राहें कहतीं संग मेरे चलना तो रहना तुम चौकन्ना वर्ना मंजिल पाने की ना होगी पूर्ण तमन्ना मदहोशी से बच कर रहना चाहे खुशी या गम हो अपने मन रखना वश में कोई भी मौसम हो बेखुद सदा नियंत्रित रखना तुम अपनी रफ़्तार यदि अपने जीवन से प्यारे तनिक भी तुमको प्यार ©Sunil Kumar Maurya Bekhud

#राहें

People who shared love close

More like this

Trending Topic