"दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे"
इस फिल्म के वक्त मैं इंदौर में एशिया के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग संस्थानGSITS college,नेहरू पार्क रोड़ में अध्ययनरत था इंदौर में इस फिल्म के रिलीस के वक्त वहां युवाओ में इसका इतना जबरदस्त craze था की मैं भी अपने आपको यह फिल्म देखने जाने से रोक नहीं पाया और फिल्म देख कर आने के बाद ही अगले दो दिन बाद ही राजमहल कालोनी इंदौर की मेरी एक पड़ोसी लड़की को दिल दे बैठा यानी प्रपोज कर बैठा हुआ यूं की फिल्म DDLJ देख कर आने के 2 दिन बाद ही night में एक फिल्म "नाम" TV पर आ रही थी और वो लड़की घर के बाहर अपना कुत्ते घुमा रही थी मौका देखकर मैं तुरंत उसके घर के वहीं पहुंच गया और एक छोटी सी पर्ची जिस पर मैंने ILU लिख दिया था वो उसकी दीवाल पर रख दि और उसे इशारा कर के भाग कर घर आ गया उसने पर्ची देखी पड़ी और फेंक दि मुझे बहुत बुरा लगा दूसरे दिन ही मैंने पिछे वाला गेट पर ताला लगा दिया और 10 दिन तक लगातार उसे दिखा ही नहीं तो फ़िर 11 वे दिन से उसने "मेरे ख्वाबों मे जो आए उससे कहो कभी सामने तो आए"यह
गाना बार बार बजा कर मुझे खूब फंसाना चाहा मगर चूंकि वो लड़की इंदौर के एक फेमस बिस्किट कंपनी के मालिक की नकचढ़े औलाद थी वो उसके लटके झटकों से दिखता ही था मगर क्या करूं ये DDLJ फिल्म थी ही ऐसी की मैं अपने आपको रोक
नहीं पाया बाद में बात hotel/restourent/cafe तक पहुंच गयी थी मगर मैंने कभी अपने पुरुष होने का गलत उपयोग नहीं किया इसलिये आज भी वो जहाँ कहीं होगी
मुझे याद एक पल के लिए ही सही मगर करती जरूर होगी मिलेंगे कहीं फिर कभी
जीवन के किसी मोड़ पर "जो बाकी है वो बात होगी कभी फ़िर मुलाकात होगी कभी"
कहानी का सार यह है की DDLJ से शुरू हुई कहानी "cheat India" फिल्म पर आकर खत्म हो गई।
©AwadheshPSRathore_7773
DDLJ के हिट गाने "मेरे ख्वाबों में जो आए आके मुझे छोड़ जाए उससे कहो कभी सामने तो आए"
से शुरू हुई मेरी जिंदगी की एक छोटी सी प्रेम कहानी Cheat India फिल्म के हिट गाने "फिर मुलाकात होगी कभी चलो आज चलते है हम जो बाकी है वो बात होगी कभी फिर मुलाकात होगी कभी" पर आकर खत्म हो गई क्षमा कीजिएगा मगर इस फिल्म DDLJ का फोटो देखकर मैं अपने ज़ज्बात आपसे साझा करने से अपने आपको रोक नहीं पाया। 👍🇮🇳 💕