White सीरत की सुंदरता देखी जिसने,
अंतिम पड़ाव तक साथ यूँ पाया..!
ख़ूबसूरत चेहरों ने केवल,
कुछ पल ही किसी को लुभाया..!
ज़िन्दगी हसीं बसी उसी की जानी,
एक दूजे से जिसने विश्वसनीय पात्र निभाया..!
मोहब्बत में रख आदर को सर्वप्रथम,
प्रेम से दिल में समाया..!
अच्छे सच्चे बन के ज़िन्दगी भर,
इश्क़ के शहर में नाम कमाया..!
©SHIVA KANT(Shayar)
#Seeratkisunderta