BackToNormal
  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #BackToNormal  उसने पूछा, 
"मेरे बिन जिंदगी तुम्हारी कैसी गुजरी हैं?"

मैंने कहा,
"तुम तो कुछ सालों से जानती हो,
तुम्हें क्या पता बचपन से हमपर
क्या गुजरी हैं!"

#BackToNormal उसने पूछा, "मेरे बिन जिंदगी तुम्हारी कैसी गुजरी हैं?" मैंने कहा, "तुम तो कुछ सालों से जानती हो, तुम्हें क्या पता बचपन से हमपर क्या गुजरी हैं!"

3,123 View

ज़िद कुछ पाने की

1,289 View

#शायरी  शायद आसमान भी हसता होगा अकेलेपन पर मेरे

पर वो क्या जानें सबसे ज्यादा खुशी मुझे मेरे साथ ही मिलती हैं 😍 😍

शायद आसमान भी हसता होगा अकेलेपन पर मेरे पर वो क्या जानें ।।।

4,137 View

#शायरी  जादा खुश मत होना 
शरीर मैं जान बाकी हैं 

सांसें चल रही हैं 
कुछ काम बाकी हैं 

उन झूठे आंसुओं को 
देखने आयेंगे जरूर 

कुछ पुराना हिसाब
बाकी हैं ।।।

जादा खुश मत होना शरीर मैं जान बाकी हैं सांसें चल रही हैं कुछ काम बाकी हैं उन झूठे आंसुओं को देखने आयेंगे जरूर

8,581 View

#BackToNormal  हमारी तस्वीर देखने से कितना दर्द हुआ उनको 
सोचो हमारी याद आने से क्या होता होगा ?

जानबूझकर हम उन्हें नजर नहीं आते
वरना सोचो हमारे सामने आने से क्या होता होगा??

#BackToNormal

2,008 View

#BackToNormal #feeling_sad #yaadein #love❤
Trending Topic