प्यार का एहसास
  • Latest
  • Popular
  • Video

जवानी में तुम कमसिन हो। तीखा नहीं तुम नमकीन हो । मर मिटेंगे तुमपे लाखों आशिक । तुम परियों में भी सबसे हसीन हो।। ©MD SHAHID

#शायरी #L♥️ve #sayari #लव  जवानी में तुम कमसिन हो।
तीखा नहीं तुम नमकीन हो ।

मर मिटेंगे तुमपे लाखों आशिक ।
 तुम परियों में भी सबसे हसीन हो।।

©MD SHAHID

#लव #sayari #L♥️ve लव शायरी

18 Love

वो सुबह के सपनें में आकर मुझे अब भी जगाती है! नजदीक होने का एहसास दिलाकर वो मुझे अपना बनाती है! जानती है की दुर रहना मुमकिन नहीं है मुझसे! पर दुर होने का सपना दिखाकर वो मुझे डराती है!! इतना तो पता है कि मेरे जैसा प्यार उससे कोई नहीं कर सकता! मेरे बराबर दिल से उसपे कोई नहीं मर सकता!! पर वक्त की धुंध अभी छंटी नहीं है! किस्मत की लकीरें भी अभी बदली नहीं हैं! की चेहरे पे उसके अब मुस्कान कोई लाता होगा! की अब सुरत पे उसके अपनी पहचान कोई बनाता होगा! गुजरे हुए रास्ते का मुसाफिर सा हुं अब मैं! तेरे जिंदगी में बस एक बिछड़ा आशिक सा हुं अब मैं!! यूं सपनें दिखाकर नजदिकियां न दिखाओ ना! युं चाहत जताकर मुझे अब अपना बनाओ ना! गर वक्त रहते तुम मुझे काश की समझ पाते! दिए गए समय में मुझे अपना बना पाते!! तो आज सपनों की बातें ये हकीकत की होती! तेरे गोदी में भी मेरी गुड़िया कोई रोती! अब जाने दो छोड़ो ये दिलों के फासले रहने दो! ये चाहतों पर लिए गए तुम्हारे फैसले अब रहने दो! हम हैं मुसाफिर रास्तों के दुर तुमसे जाएंगे! इन फासलों के बंदियों मे़ दुर तुमसे हो जाएंगे दुर तुमसे हो जाएंगे!2😭😭😭 ©Prakash Vats Dubey

#HEARTSBOKEH #SAD  वो सुबह के सपनें में आकर मुझे अब भी जगाती है!
नजदीक होने का एहसास दिलाकर वो मुझे अपना बनाती है!
जानती है की दुर रहना मुमकिन नहीं है मुझसे!
पर दुर होने का सपना दिखाकर वो मुझे डराती है!!

इतना तो पता है कि मेरे जैसा प्यार उससे कोई नहीं कर सकता!
मेरे बराबर दिल से उसपे कोई नहीं मर सकता!!
पर वक्त की धुंध अभी छंटी नहीं है!
किस्मत की लकीरें भी अभी बदली नहीं हैं!

की चेहरे पे उसके अब मुस्कान कोई लाता होगा!
की अब सुरत पे उसके अपनी पहचान कोई बनाता होगा!
गुजरे हुए रास्ते का मुसाफिर सा हुं अब मैं!
तेरे जिंदगी में बस एक बिछड़ा आशिक सा हुं अब मैं!!

यूं सपनें दिखाकर नजदिकियां न दिखाओ ना!
युं चाहत जताकर मुझे अब अपना बनाओ ना!
गर वक्त रहते तुम मुझे काश की समझ पाते!
दिए गए समय में मुझे अपना बना पाते!!

तो आज सपनों की बातें ये हकीकत की होती!
तेरे गोदी में भी मेरी गुड़िया कोई रोती!

अब जाने दो छोड़ो ये दिलों के फासले रहने दो!
ये चाहतों पर लिए गए तुम्हारे फैसले अब रहने दो!
हम हैं मुसाफिर रास्तों के दुर तुमसे जाएंगे!
इन फासलों के बंदियों मे़ दुर तुमसे हो जाएंगे 
दुर तुमसे हो जाएंगे!2😭😭😭

©Prakash Vats Dubey

#HEARTSBOKEH

15 Love

#ज़िन्दगी #प्रभात  प्यार हो गया हमको उनसे
उनके भी दिल में जगाना है 
मुझको प्यार ख़ुद के लिए
उनके ही साथ मुझको 
अब तो रहना है
छोड़कर सारी दुनिया 
उनको अपना बनाना है मुझको
प्यार हो गया हमको उनसे 
उनके भी दिल में जगाना है

©Prabhat Kumar
#HEARTSBOKEH  बात बात पर क्या लड़ना,
जब जीवन कम है,
यूं मुंह बना कर क्यों रहना,
जब सांसें चंद हैं,
क्षण भर के गुस्से के लिए,
प्यार को ठुकराना क्यों,
जब उसके बिना जीवन की हर गति मंद है।

©Dil Shayar badnaam

#HEARTSBOKEH

72 View

#HEARTSBOKEH  जब दो दिल मिल जाते तो उनके जज्बात एक हो जाते उनकी दुनिया एक हो जाती है

©kunti sharma

#HEARTSBOKEH

347 View

#शायरी #नवश  निकले हैं इश्क के सफर में, 
हमें सफर मे ही रहने दो...!

तुम्हें भी मोहब्बत है हमसे,
हमें इस गलतफहमी मे ही रहने दो.!!

©Navash2411

#नवश

111 View

Trending Topic