1.बगैर मेरे क्या नींद तुम्हे आती होगी..
ये काली कातिल रातें,सुकून ऐ गुजर जाती होगी??
2.क्या कोई परी सपनों की,सिरहाने तेरे,
मेरे हाथों का तकिया बन जाती होगी.....
बगैर मेरे क्या नींद तुम्हे आती होगी???
3.ये गहरी काली रातें ,ये मन की खामोशी,
धड़कन तेरी सुन पाती होगी?....
बगैर मेरे क्या नींद तुम्हें आती होगी???
4.मैं करती थी जैसे प्यार तुम्हें,
क्या ये तनहाई वैसे तुम्हे सुलाती होगी...
बगैर मेरे क्या नींद तुम्हें आती होगी???
5.में यहां तू वहां,जिंदगी है कहा,इस दौर,
कुछ तो यादें मेरी तुम्हें सताती होगी..
बगैर मेरे क्या नींद तुम्हें आती होगी???
R.p✍️*Bebo
24/12/2024
02.23Am
©Bebo
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here