आत्मा जब परमात्मा के पास चली जाती है तो उसके पश्चा
  • Latest
  • Popular
  • Video

आत्मा जब परमात्मा के पास चली जाती है तो उसके पश्चात मृत्युलोक के सारे संबंध छूट जाते हैं फिर वह अपने कर्म के हिसाब से अगले योनि में जाने की तैयारी कर रही होती है ,जैसे हमने आज से चार दिनों पहले कौन से वस्त्र ,आभूषण पहने थे,कैसे भोजन किए थे ,किनसे क्या-क्या वार्तालाप हुई थी;ऐसा कुछ भी तो स्मरण नहीं रहता! ये।मानव शरीर भी आत्मा का साधन मात्र है,पुराने वस्त्र की भांति देह त्याग के बाद वह उसे भी विस्मृत कर देती है। - ऋतेश ©ritesh Kumar

#SAD  आत्मा जब परमात्मा के पास चली जाती है तो उसके पश्चात मृत्युलोक के सारे संबंध छूट जाते हैं फिर वह अपने कर्म के हिसाब से अगले योनि में जाने की तैयारी कर रही होती है ,जैसे हमने आज से चार दिनों पहले कौन से वस्त्र ,आभूषण पहने थे,कैसे भोजन किए थे ,किनसे  क्या-क्या वार्तालाप हुई थी;ऐसा कुछ भी तो स्मरण नहीं रहता!
ये।मानव शरीर भी आत्मा का साधन मात्र है,पुराने वस्त्र की भांति देह त्याग के बाद वह उसे भी विस्मृत कर देती है।
- ऋतेश

©ritesh Kumar

आत्मा

16 Love

Trending Topic