कि झूठ बतलाया गया था
हमे फुसलाया गया था
ये दिल-विल
  • Latest
  • Popular
  • Video

कि झूठ बतलाया गया था हमे फुसलाया गया था ये दिल-विल में भला एहसास भी होता है क्या अरे नहीं हमें तो बस धोखे में डाला गया था और हम साइंस के स्टूडेंट ठहरे सोचो हमे भी वरगलया गया था ये इश्क मोहब्बत वफ़ा की बातें ये सब दिमाग की उपज हैं दिल को तो बस मोहरा बनाया गया था उसकी बातें उसकी यादें और उसका चेहरा सब काबिज थे दिमाग पर हमारे इनको सोच-सोच कर दिल को तो बस धड़काया गया था हाँ झूठ बतलाया गया था हमे फुसलाया गया था ©Simab Eak Ehsaas

#simabeakehsaas #PoetryOfSimab #Trending #new_post #लव  कि झूठ बतलाया गया था
हमे फुसलाया गया था
ये दिल-विल में भला एहसास भी होता है क्या 
अरे नहीं हमें तो बस धोखे में डाला गया था 
और हम साइंस के स्टूडेंट ठहरे 
सोचो हमे भी वरगलया गया था 
ये इश्क मोहब्बत वफ़ा की बातें 
ये सब दिमाग की उपज हैं 
दिल को तो बस मोहरा बनाया गया था 
उसकी बातें उसकी यादें और उसका चेहरा 
सब काबिज थे दिमाग पर हमारे 
इनको सोच-सोच कर दिल को तो बस धड़काया गया था 
हाँ झूठ बतलाया गया था 
हमे फुसलाया गया था

©Simab Eak Ehsaas
Trending Topic