क्या उस जमाने को ख़बर कर रहा हूँ मैं 
कि कैसे अपनी
  • Latest
  • Popular
  • Video

क्या उस जमाने को ख़बर कर रहा हूँ मैं कि कैसे अपनी गुजर बसर कर रहा हूँ मैं तुम तो आये और आकर चले भी गये खुद आप अपनी फिकर कर रहा हूँ मैं कैसे भी तो जुड़े दिल बिखरा पड़ा है टुकड़े उसी के इधर उधर कर रहा हूँ मैं मेरे चेहरे पे मरने वालों ख़बर है तुम्हें आँखों में अपनी समंदर भर रहा हूँ मैं छू लिया फलक तक कहीं कूछ नहीं वापस अपनी जमीं को उतर रहा हूँ मैं ©अज्ञात

#शायरी #गुजर  क्या उस जमाने को ख़बर कर रहा हूँ मैं 
कि कैसे अपनी गुजर बसर कर रहा हूँ मैं 

तुम तो आये और आकर चले भी गये 
खुद आप अपनी फिकर कर रहा हूँ मैं 

कैसे भी तो जुड़े दिल बिखरा पड़ा है 
टुकड़े उसी के इधर उधर कर रहा हूँ मैं 

मेरे चेहरे पे मरने वालों ख़बर है तुम्हें 
आँखों में अपनी समंदर भर रहा हूँ मैं 

छू लिया फलक तक कहीं कूछ नहीं 
वापस अपनी जमीं को उतर रहा हूँ मैं

©अज्ञात

#गुजर

15 Love

Trending Topic