बाबूजी ले लो एक दीया 
मेरे घर का दीया भी जग जाएगा
  • Latest
  • Popular
  • Video

बाबूजी ले लो एक दीया मेरे घर का दीया भी जग जाएगा मनाओगे पटाखों से दिवाली तुम मेरे घर का चूल्हा भी जल जाएगा ऊंचे भवनों की शान बड़ी वहाँ विदेश का माल ही बिकता है ले लो -ले लो यह देसी तुम इसमें तो प्यार भी दिखता है खरीद लोगे गर तुम हमसे कुछ संग दुआएं भी तो पाओगे आप के कारण हम बच्चे भी दिवाली का जशन मनाएंगे ©Anita Mishra

#कविता #Diwali  बाबूजी ले लो एक दीया 
मेरे घर का दीया भी जग जाएगा 
मनाओगे पटाखों से दिवाली तुम 
मेरे घर का चूल्हा भी जल जाएगा
 ऊंचे भवनों की शान बड़ी 
वहाँ विदेश का माल ही बिकता है 
ले लो -ले लो यह देसी तुम 
इसमें तो प्यार भी दिखता है  
खरीद लोगे गर तुम हमसे कुछ
संग दुआएं भी तो पाओगे
  आप के कारण हम बच्चे भी 
दिवाली का जशन मनाएंगे

©Anita Mishra

#Diwali हिंदी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कोश कविता

18 Love

Trending Topic