• Latest
  • Popular
  • Video
 " मुझे आज भी याद है...
तुम्हारा अचानक मेरी जिन्दगी में शामिल होना...!
मुझे यह तो नहीं पता कि यह क़िस्मत से हुआ या फिर अनजाने में..! 
लेकिन यह मेरी जिन्दगी का सबसे अच्छा तोहफा था..! 
तुम्हारा मुझसे बिना किसी वजह के पहली बार बात करना...! 
वो बातें मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत प्यार की शुरुवात थी...!
क्यों कि उन बातों के जरिए ही मुझे तुम्हें जानने का मौका मिला...! 
तुम्हें करीब से जानने के बाद ही मुझे यकीन हुआ कि
 तुम मेरी ज़िंदगी में मेरे हिस्से के प्रेम को पूरा करने के लिए आए हो...!
तुमने अपने प्रेम से मुझे और मेरे बचपने को संभालकर रखा है...!! 
My lifeline  ❤️💫

©Karan Yaduvanshi

" मुझे आज भी याद है... तुम्हारा अचानक मेरी जिन्दगी में शामिल होना...! मुझे यह तो नहीं पता कि यह क़िस्मत से हुआ या फिर अनजाने में..! लेकिन यह मेरी जिन्दगी का सबसे अच्छा तोहफा था..! तुम्हारा मुझसे बिना किसी वजह के पहली बार बात करना...! वो बातें मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत प्यार की शुरुवात थी...! क्यों कि उन बातों के जरिए ही मुझे तुम्हें जानने का मौका मिला...! तुम्हें करीब से जानने के बाद ही मुझे यकीन हुआ कि तुम मेरी ज़िंदगी में मेरे हिस्से के प्रेम को पूरा करने के लिए आए हो...! तुमने अपने प्रेम से मुझे और मेरे बचपने को संभालकर रखा है...!! My lifeline ❤️💫 ©Karan Yaduvanshi

5,994 View

Trending Topic