आँख खुलते ही जिसे सबसे पहले देखने को जी चाहता है,
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Heart #Dosti #Dil #for  आँख खुलते ही जिसे सबसे पहले देखने को जी चाहता है,
माथे को चूम कर सीने से लगाना चाहता है,
चेहरे की मुस्कुराहट को देख कर ख़ुश होना चाहता है,
गोद में उठा कर बस झूमना चाहता है,
इन बिखरी जुल्फों को संवारना चाहता है,
माथे पर सिंदूर का टीका लगाना चाहता है,
हाँ, ये बेपरवाह दिल तुम्हारी परवाह करना चाहता है,
तुम्हारी मांग में अपने नाम का सिंदूर भरना चाहता है,
तुम्हारे गले में अपने नाम का मंगलसूत्र बांधना चाहता है,
ग़र इजाजत दो,
तो ये दीवाना तुम्हे फिर से बेपनाह मोहब्बत करना चाहता है||

©PenMan Poet

ये दिल तुम्हारा होना चाहता है #Love #Life #for #Heart #Dil #Dosti

81 View

Trending Topic