मेरे हसीन पलों की तरह तुम्हारी भी रातें हसीन होंगी
  • Latest
  • Popular
  • Video
#SAD  मेरे हसीन पलों की तरह तुम्हारी भी रातें हसीन होंगी,
महका होगा तुम्हारे दिल का हर कोना
एक हसीन सुबह भी हुई होगी,
अब तुम्हारा मुझे भूल जाना तो लाज़मी हैं,
तुमने मेरी जगह किसी और को जो दी होगी।।

©S.P.Singh

#SAD 😥 हसीन पल जो बीते तेरे संग वो तेरे जाने के बाद भी बहुत याद आते हैं।।

5.36 Lac View

Trending Topic