कितना प्यारा होता है ना बच्चा होना,
और उससे भी प्यारा उनका सच्चा होना,
बदलते वक़्त के साथ उनके शौक़ का बदलना,
प्यारा है ना उनकी अदाओं का वही वहीं रह जाना,
माखन मिश्री दूध मलाई खाना उनकी मनमर्ज़ी होना
चॉकलेट कुरकुरे आइसक्रीम से उनका खाश रिश्ता होना,
पर फ़िर भी कितना प्यारा है ना ,
चोरी छुपे किसी का मिट्टी खाते पकड़ा जाना,
अच्छा होता है उनका कान्हा सा रह जाना ,
अपनी मासूमियत भरी बातों से सबका लाडला होना,
उनकी हर एक बात का मिश्री सा हो जाना ,
सच में कितना प्यारा है ना बच्चा होना
बड़ी बड़ी शैतानी को हस के टाल देना,
नटखट सा कह कर एक बार फ़िर उन्हें कान्हा से जोड़ देना
कितना प्यारा है ना एक बच्चा होना,
बड़ी से बड़ी डिमांड पर एक हसीं हमें भी आ जाना,
और कितना प्यारा है ना ,
चांद तारे मांगते हुए उन्हें भगवान राम से जोड़ देना,
चंद मिनटों में उनका ख्याव बदल जाना,
पर प्यारा है उनका छोटी छोटी खुशियों में खुश होना ,
कितना प्यारा है ना एक बच्चा होना
और उससे भी अच्छा उनका सच्चा होना,
बदलते वक़्त के साथ बहुत कुछ बदलना ,
पर उनका भोलापन मासूमियत वहीं रह जाना,
मोबाइल की दुनियां में कैद बच्चो का ,
किस्मत से कहीं धूल मिट्टी में खेलते मिल जाना,
कितना प्यारा है ना द्वारकाधीश के अंदर कृष्ण का रह जाना,
श्री राम में राम का मिल जाना
सच में कितना प्यारा है ना बच्चा होना,
उससे भी प्यारा उनका सच्चा होना 💕🔱💕
©nensi gangele
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here