White अगर आपको ईश्वरीय शक्तियों का एहसास
करना है तो आपको, मोहमाया, द्वेष, अहंकार
छल कपट, मेरा तेरा से मुक्त होना जरूरी है।
जिस दिन आप मौत का सत्य सही मायने में
समझ पाएंगे उस दिन आपको कई बातों
का आभास हो पाएगा। तब आप महसूस
कर पाएंगे की मैं व्यर्थ ही कितनी अनावश्यक
चीजों में उलझा हुआ हूं। असल मे हमारी
हद से ज्यादा पाने की अभिलाषा ही हमारी
निराशा का कारण बनती हैं। जिन इच्छाओं
के बड़ने से हम हमेशा बेवजह उदास रहते हैं
और यही चीजे हमे एक खुशहाल जीवन
जीने से रोकते हैं । और इसी कारण हम
एक अच्छा जीवन न जीकर अचानक ही
मृत्यु को प्राप्त हो जाते है । हम उन चीजों
का सुख भी नहीं भोग पाते जो हमारे पास
प्रयाप्त मात्रा मे हैं । यही वो कारण है जो
हम ढंग से नहीं जी पाते। और उल्टा कई
दुखों के साथ यहां से विदा होते है
©Vs Nagerkoti
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here