Unsplash किसी ने मुझसे पुछा कि धरती पे सबसे खतरनाक वायरस कौनसा है
HIV, सार्स, इबोला या पॉक्स...?
मखा- धरती पे सबसे खतरनाक वायरस है पाखंड..
पाखंड वायरस सबसे खतरनाक और ळाईलाज इसलिए है कि
वो HIV से भी जल्द म्यूटेट करता है. धरती क़े हर कोणे पे हर इंसान के
सामने पाखंड की म्यूटेशन रेट प्रकाश वर्ष से भी ज्यादा है...
30 साल पहले दुनियां क़े किसी हिस्से का पाखंड नहीं बता पाया कि
फेसबुक और रील आएंगी, आज वही पाखंड कब्जा किए हुए है
इन फेसबुक और रील्ज पे. ( मखा- गोभी का कीड़ा intestine थ्रू दिमाग़ तक पहुंच
दिमाग़ को सुन्न करता है ) पाखंड इकलौता वायरस है धरती पे
जो पहले दिमाग़ पे प्रहार करता है बाद में धीरे धीरे शरीर पे असर डालता है..
..............
पाखंड की म्यूटेशन इतनी जबरदस्त है कि वो स्टिव जॉब्स की पत्नी
को दिखा भी खुद को तरक्की देता है और इसरो वैज्ञानिक की बात को भी बता
दुसरों क़े दिमाग़ को सुन्न करने क़े प्रयास करता है.
जबकि पाखंड ना कभी मोबाइल बना पाया और ना मंगल ग्रह पहुंचा..
अकेला ये देश नहीं..
कल परसों अमेरिका में लगी आग पे दुनियां क़े सबसे बड़े धर्म क़े पोप फ्रांसिस
(Pope Francis) को देख रहा था,, कोई ईलाज नहीं उनके पास उस आग का..
विज्ञान निर्मित हेलीकाप्टर, जहाज, फायरब्रिगेड भागे फ़िर रहे हैं
उनसे ही आग बुझाने क़े प्रयास हैं और आखिर उनसे ही सफलता मिलेगी..
पर धरती क़े किसी कोणे क़े पाखंड पास ऐसा कोई मंत्र नहीं कि झटके में आग बुझा दे...
©Vijay Vidrohi
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here