White 🤍 कौन मैं, कौंन तू 🤍
जानता हूं परेशान मैं ही नहीं, आप भी नजर आते हो
दिल में भरी बातों को,दिल में ही दफ्फन कर जाते हो
कब तक खुद को, यूं ही सजा देते रहोगे
कभी अपने फेसलों पर, मुड़कर के तो देखो
मिलेंगें राह में, अनेकों हसीन चेहरे
कभी इस मासूम चेहरे की, तरफ भी तो देखो
मालूम नहीं, किस बात को दिल से लगा बैठे हो
अनसुनी कहानियों पर, पर्दा डालकर के तो देखो
आसान नहीं है, रिश्ते को कामयाबी की ओर देखना
लोगो के नजरिया को, नजरअंदाज करके तो देखो
कभी खुद के, दिल से पूछ्कर के देखना
कौन मै कौन तू ,जरा ये दिल से पूछ करके तो देखो
यूं ही न जाने देना, इस अटूट रिश्ते को
दो आत्माओं के बन्धन में ,साथ देकर के तो देखो
©sanju पहाड़ी
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here