White करवा चौथ का पर्व है आया,
सुहागिनों के दिलों में उमंग है छाया।
चूड़ियों की खनक, मेहंदी की बात,
सजधज कर दुल्हन सी हर नारी रात।
करवा में जल, चांद की आस,
पति की लंबी उम्र का हो विश्वास।
व्रत रख कर करती हैं दुआ,
सात जन्मों तक रहे यही सुआ।
मांगा है वरदान चांदनी रात,
सुहागन का रूप हो हमेशा साथ।
करवा चौथ का यह पावन त्योहार,
प्रेम और विश्वास का है अमर उपहार।
चंद्रमा की किरणें जब आंचल में समाए,
सजनी के चेहरे पर मुस्कान छाए।
करवा चौथ का व्रत है संजोया,
प्रेम का बंधन और गहरा हो आया।
©Ajita Bansal
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here