jindagi tu mere sath hai

jindagi tu mere sath hai

जन्म से मृत्यू तक ‘ज़िंदगी’ में हमे अलग-अलग भावनिक, सांसारिक उतार-चढ़ावसे गुजरना पड़ता है। और यही उतार-चढाव हमारी, खुशियाँ, ग़म, हमारी एक कहानी बनकर रह जाते हैं। कवी 'रविंद्र माने' इन्होंने इसी ‘जिंदंगी के कहानी’ को कविताओं में समेटा है। हर एक के जीवन की एक कहानी होती, अपनी उसी कहानी को आप इन कविताओं में पायेंगे। हर कविता एक कहानी है। अपनी कहानी से रूबरू होकर, ज़िन्दगी को शुक्रिया कहना मत भूलिए। कुछ लोग होते है, जो जिंदगी तरहही जिंदगी में आते है, जिसने आपको जिंदगी के उतार चढ़ाव में साथ दिया, उनका आभार माँगिए। पहली बार इस कवितासंग्रह में कुछ खाली पन्ने दिए हैं, इन पन्नोंपे आप अपने अनुभव, कविताये, अभिप्राय, आभार लिखकर आप किसी अपनेको, भेंट दिजिये। उनसे कहिये, ‘THANK YOU ज़िंदगी तू मेरे साथ है’-मिरवी

https://www.facebook.com/jindagitumeresathhai/

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video