When the sewage water meets the river stream , it purifies itself after some time and distance.
In the same way we can also purify our thoughts, by joining the streams of thoughts of positive people.
@shivam
-A civil engineer's thought.
World Environment day 2020.
आसान नहीं है समाज को समझना
आसान नहीं है खुद को बदलना।
जीवन के साथ साथ बुराई को देखते जाओगे
पर चाह कर भी तुम कुछ न कर पाओगे।
तुम भी एक दिन खुद से ये बात छुपाओगे
सच बोलने की इतनी हिम्मत कहा से लाओगे।
आखिर कब तक तुम ये झूठे वादे निभाओगे
एक दिन तो तुम भी उस बुराई के सामने आओगे।
@shivam
ये राह नही है आसान। कदम कदम पर है हैवान।
तुम साहस भरके अपने मन मे सबको करना बेज़ुबान।
ना होना तुम परेशान क्योंकि होने वाले हैं बहुत इम्तिहान।
कोशिश करना तुम भरपूर मंज़िले भी मिलेंगी जरूर।
ये आज की बाधाएँ तोड़ने ही तो तुम आयी हो।
भरोसा रखो अपने मन मे तुम आज की लक्ष्मीबाई हो।
@shivam
कोई तो है जो बहुत दूर से मेरे शब्दों की गहराई पढ़ रहा है।
कोई तो है जो बहुत दूर से मेरे हर पल की ख़बर रख रहा है।
कोई तो है जो बहुत दूर से मुझे अपनी कलम से लिख रहा है।
कोई तो है जो बहुत दूर से मेरे सपनो को हकीकत मे बदल रहा है।
@shivamgautam
मेरे ख्यालो से भी ऊंची है तुम्हारी उड़ान।
तुम्हे थाम लूँ तो कभी मैं हो जाता हूँ परेशान।
तुमने अपने साँसों की डोर मेरे हाथों मे थमायी है।
मेरे पास रहने की भी इच्छा तुमने हमेशा जताई है।
उड़ गयी हो आसमान मे बिखेर के अपने रंग।
तुम्ही तो हो मेरी प्यारी कटी पतंग।
-शिवम
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here