Utsav Kumar Aarya

Utsav Kumar Aarya

मैं उत्सव कुमार आर्या , 11 वर्ष , जवाहर नवोदय विद्यालय बिष्णुपुर बेगूसराय , बिहार  में सातवीं में अध्ययनरत हूं । हमारा एक ही उद्देश्य है भारत का ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनना और देश की सेवा करना एवं डॉ०भीम राव अम्बेडकर को अपना आशिष मानकर सारा जीवन गुजार दूँ।हमारे जीवन संघर्ष के प्रेरणा स्वरूप भारत के इतिहासों में स्वर्णिम अक्षरों में चक्रवर्ती सम्राट अशोक गुप्त मौर्य हैं।जीवन के शुरुआती समय में ही लेखक साहित्य के प्रेम रूपी बन्धन में बँध चुके हैं । मेरा कार्य दूसरों को प्रेरित करना है मैं चाहता हूँ कि मेरी कविताओं से लोग प्रेरित हो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय के पाबन्द हो। उन्हें यह विश्वास है कि इनकी लेखनी अबाध गति से निरन्तर चलती रहेगी , चलती रहेगी , चलती रहेगी.....

utsavkumaraarya.in

  • Latest
  • Popular
  • Video