Kamal Singh

Kamal Singh Lives in Allahabad, Uttar Pradesh, India

मेरी किताब 👇 available in Amazon and Flipkart both 🍁

https://www.amazon.in/dp/163669103X/ref=cm_sw_r_cp_apa_i_26yIFbFKWDZFF

  • Latest
  • Popular
  • Video

ये न थी क़िस्मत हमारी, इतनी भीड़ में भी कैसे टिक गई मुझमे तन्हाई एक पल तुम्हे निगाहों में कैद करके देखा, वर्षों की उलझन सुलझ गई!

#Life_experience #thought #Feeling #Music  ये न थी क़िस्मत हमारी, इतनी भीड़ में भी कैसे टिक गई मुझमे तन्हाई
एक पल तुम्हे निगाहों में कैद करके देखा, वर्षों की उलझन सुलझ गई!

हर पल की कहूँ या पल भर की कहूँ मेरे दिल का बस एक ही हाल है जैसे सूना है आसमा बिन चाँदनी, कुछ ऐसा ही अपना भी हाल है!

#thought #Feeling #Music #sweet  हर पल की कहूँ या पल भर की कहूँ मेरे दिल का बस एक ही हाल है
जैसे सूना है आसमा बिन चाँदनी, कुछ ऐसा ही अपना भी हाल है!

कसम तुम्हारी हद न पूछो बेखबर है, बेचैनियों की वजह मुक़म्मल न हुई, तो फिर बे-इन्तहा क्यों हुई!

#feeelings #Music #Quote #kasam  कसम तुम्हारी हद न पूछो  
बेखबर है, बेचैनियों की वजह
मुक़म्मल न हुई, तो फिर बे-इन्तहा क्यों हुई!

मैंने कहा सुनो न, बहुत दिन हुए आसमां में टूटता तारा नहीं दिखा! एक पल भी ना बीता, दिलकश वो नजारा उन्होंने अपना झुमका गिरा दिया!!

#thought #Feeling #Quotes #jhumka  मैंने कहा सुनो न, बहुत दिन हुए आसमां में टूटता तारा नहीं दिखा!
एक पल भी ना बीता, दिलकश वो नजारा 
उन्होंने अपना झुमका गिरा दिया!!

सनम इजाजत है, करिये बातें मेरी खामोशियों से राह तकते हुए तन्हा बेताब रात यूँ फरियाद कर रही है!

#Khamoshi #Silence #thought #Feeling  सनम इजाजत है, करिये बातें मेरी खामोशियों से
राह तकते हुए तन्हा बेताब रात यूँ फरियाद कर रही है!

किसी इश्क़ के हम-ओ-ख्याल थे हम भी कभी बा-कमाल तेरी खुशबू मुझ पे एहसान-ए-हवा गुफ्तगू-ए-मोहब्बत हर बात दर्दे दिल की दवा काश यूँ भी हो कि कह सके अब और न छिपाये बने!!

#Romantic #feelings #mohabbat #Music  किसी इश्क़ के हम-ओ-ख्याल थे हम भी कभी बा-कमाल
तेरी खुशबू मुझ पे एहसान-ए-हवा
गुफ्तगू-ए-मोहब्बत हर बात दर्दे दिल की दवा
काश यूँ भी हो कि कह सके अब और न छिपाये बने!!
Trending Topic