अलबेला

अलबेला

खोज हैं खुद की... ✍️

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

घंटों जो बातें हुई, वो सारे भूल गया, इसी खयाल में एक नाव नदी से रूठ गया। ©अलबेला

#Heart  घंटों जो बातें हुई, वो सारे भूल गया,
 इसी खयाल में एक नाव नदी से रूठ गया।

©अलबेला

#Heart

12 Love

इस दिवाली रिश्तों पे जमी धूल हटा के देखो, पहल तुम करो, अपनापन थोड़ा जता कर देखो। फिर न कहना , कोशिश नहीं की, अलबेला की बात मान के देखो।। ©अलबेला

 इस दिवाली 
रिश्तों पे जमी धूल हटा के देखो,
पहल तुम करो,
अपनापन थोड़ा जता कर देखो।
फिर न कहना ,
कोशिश नहीं की,
अलबेला की बात मान के देखो।।

©अलबेला

13 Love

White ये शहर तो जी लिया, अब कौन से रास्ते जाओगे! दो घड़ी तो बीत गई , बचे वो कहां लुटाओगे? ©अलबेला

#love_shayari  White ये शहर तो जी लिया,
अब कौन से रास्ते जाओगे!
दो घड़ी तो बीत गई ,
बचे वो कहां लुटाओगे?

©अलबेला

White चाह कर भी चाहत का, इकरार करूं कैसे? वो इंसान है समझकर, प्यार करूं कैसे? ©अलबेला

#love_shayari  White चाह कर भी चाहत का,
इकरार करूं कैसे?
 वो इंसान है समझकर,
प्यार करूं कैसे?

©अलबेला

#love_shayari

13 Love

White कभी मिलो तो डर न जाना, अहंकार से ऊंचे शिखर पर बैठे, जब पाओगे खुद को अकेले, कर्मों के वेग से सहम न जाना। लावा के उबाल को थामे, कंकर फेक मुसकान यूं बांधे , टूट जाए आत्मजवाला के घेरे , कांपे मन, इंद्रियां छोड़ ये मेले, साथ ढूंढते पथभ्रष्ट न जाना। भूमि को चोट से सींचे दरारों को स्वार्थ में खींचे कोलाहल में बीज ये बिखरे, विषधर से संभल जाना, कभी मिलो तो डर न जाना।। ©Vishal Pandey

#sad_quotes  White कभी मिलो तो डर न जाना,
अहंकार से ऊंचे शिखर पर बैठे,

जब पाओगे खुद को अकेले,
कर्मों के वेग से सहम न जाना।

लावा के उबाल को थामे,
कंकर फेक मुसकान यूं बांधे ,

टूट जाए आत्मजवाला के घेरे ,
कांपे मन, इंद्रियां छोड़ ये मेले,
साथ ढूंढते  पथभ्रष्ट  न जाना।

भूमि को चोट से सींचे
दरारों को स्वार्थ में खींचे

कोलाहल में बीज ये बिखरे,
विषधर से संभल जाना,
कभी मिलो तो डर न जाना।।

©Vishal Pandey

#sad_quotes

12 Love

#love_shayari  White कहानियों के किरदार उभरे है,
अंधेरों से लड़कर, एक सुबह निखरे है,

कठिनाइयों की लौह से तपकर ,
बुलंद हौसले जिनके हैं।

©Vishal Pandey

#love_shayari

153 View

Trending Topic