तोषी देवांगन

तोषी देवांगन

लिबास तो कई बदले हमने, पर अंदाज़ अब भी वही है....

  • Latest
  • Popular
  • Video

White उम्र नहीं ज़िम्मेदारी बड़ी होती है अक़्ल नहीं समझदारी बड़ी होती है दानी नहीं परोपकारी बड़ी होती है कर्म नहीं ईमानदारी बड़ी होती है परवरिश नहीं तीमारदारी बड़ी होती है ज़िन्दगी में हर वो चीज़ बड़ी होती है जिसे हम अक्सर छोटी समझ लेते हैं ©तोषी देवांगन

#विचार #Sad_Status  White उम्र नहीं ज़िम्मेदारी बड़ी होती है
अक़्ल नहीं समझदारी बड़ी होती है
दानी नहीं परोपकारी बड़ी होती है
कर्म नहीं ईमानदारी बड़ी होती है
परवरिश नहीं तीमारदारी बड़ी होती है

ज़िन्दगी में हर वो चीज़ बड़ी होती है 
जिसे हम अक्सर छोटी समझ लेते हैं

©तोषी देवांगन

#Sad_Status

13 Love

#दर्द_और_खामोंशियाँ #ज़िन्दगी  ए ज़िन्दगी तु ही जाने तेरा 
पैमाना कैसा है,
'खुशियाँ' देती है फुलझड़ियों जैसी,,
और 'दर्द' का धमाका
 बारूद जैसा है....

©तोषी देवांगन
 ज़िन्दगी जरूरी नहीं कि रोते 
हुए ही ख़त्म हो
कभी-कभी खुशियों की बौछार भी 
हँसते-हँसते जान ले लेती है....

©तोषी देवांगन

#ज़िन्दगी

81 View

#बीमार #विचार #baarish  जाने के लिए एक बहाना बहुत है
पर मुझको तो बहाने हज़ार मिल रहे हैं,,
दुआ,फ़रियाद,अर्जी,प्रार्थना,
सब बेअसर,,
अब तो मुझको दवा भी 
सब बीमार मिल रहे हैं....

©तोषी देवांगन
#मुकम्मल #कविता #touch  मुकम्मल इश्क का न होना,
अर्थ ये नहीं कि ईश्क में सच्चाई नहीं थी,,


कुछ लोग आज भी हैं इस बगावत की दुनिया में,
जो शराफत की ज़िन्दगी जीना पसन्द करते हैं....

©Toshi Dewangan
#शायरी #भूल

#भूल

606 View

Trending Topic