Ganga kashyap official

Ganga kashyap official

हम शायर हैं साहिब , इबादतों के पार इबादत करते हैं , कागज पर तराशते हैं महबूब को अपने , और उसी से मोहब्बत करते हैं ,

https://youtu.be/0Gefb5JUT9Q

  • Latest
  • Popular
  • Video

बेजुबान नहीं मैं( खामोशी मेरा दामन थाम लेती है )

 बेजुबान नहीं मैं( खामोशी मेरा दामन थाम लेती है   )

बेजुबान नहीं मैं( खामोशी मेरा दामन थाम लेती है )

11 Love

हुस्न का गुमान है ,या कुछ और है , छोडो यार जो भी है , किसी से क्या शिकवा करना नशे में चूर हम भी हैं वो भी है ,

#kavyapankh #nojotoapp  हुस्न  का  गुमान है ,या कुछ  और है , छोडो यार  जो भी है ,
किसी से क्या शिकवा करना नशे में चूर हम भी हैं वो भी है ,

हुस्न का गुमान है ,या कुछ और है , छोडो यार जो भी है , किसी से क्या शिकवा करना नशे में चूर हम भी हैं वो भी है , #kavyapankh #nojotoapp

15 Love

#nojotoaap #kavyapnkh

मेरे होते हुए ये लम्हा हसीन कैसे ‌ आएगा , तेरे होते हुए कोई और मैहज़बीन कैसे आएगा , जब तक तेरी नज़रों के सामने हूं मुझ पर सवाल उठेंगे जब तक मैं मरूंगा नहीं तुझे यकीन कैसे आएगा... #kavyapnkh #nojotoaap

193 View

हुस्न का गुमान है ,या कुछ और है , छोडो यार जो भी है , किसी से क्या शिकवा करना नशे में चूर हम भी हैं वो भी है ,

#kavayapnkh #nojotoaap  हुस्न  का  गुमान है ,या कुछ  और है , छोडो यार  जो भी है ,
किसी से क्या शिकवा करना नशे में चूर हम भी हैं वो भी है ,

हुस्न का गुमान है ,या कुछ और है , छोडो यार जो भी है , किसी से क्या शिकवा करना नशे में चूर हम भी हैं वो भी है , #nojotoaap #kavayapnkh

29 Love

पेड़ भी आसरा नहीं दे रहे तेरे शहर के , गांव से आकर हम तो यार मुसाफ़िर हो गए ,

#nojotoaap  पेड़  भी  आसरा  नहीं  दे  रहे  तेरे  शहर  के ,
गांव से आकर हम तो यार मुसाफ़िर हो गए ,

पेड़ भी आसरा नहीं दे रहे तेरे शहर के , गांव से आकर हम तो यार मुसाफ़िर हो गए , #nojotoaap

15 Love

दिऐ कि तरह जलते हुए भी रोशनी नसीब नहीं हमें , रात में जागते हुए , हर करवट में तू होता है , पीछे कि मेज़ , जिंदगी भर याद रहेगी मुझे , कितनी रातों कि थकान , तुझे देखते ही दूर हो जाती थी , मैं सितारा भी बन जाऊं तो , तेरे बिना चमक अधूरी ही रहेगी , तुझे ताकतें हुए अगर सदियां , भी गुजर जाएं तो कोई ग़म न होगा , तुझे कुछ इस कदर पुकारते हुए , खामोशियां होंठों पर ठहर गई है , जैसे वादियों में आवाज़ जाने के बाद , कभी वापस न आई हो , आंखों में सिलवटें पड़ जाएं , इस से पहले, चूम कर इन्हें कर्जदार कर दे , जंगल में उन लाखों पत्तों में एक हैं हम , जिसके वजूद को चिंगारी मिटा सकती है , एक बार और छू दे हमें , ऐसा न हो कहीं खुद कि महक भूल जाएं , आज कल वक्त, इतनी तेजी से चल रहा है , कि हम रूक भी गए तो , पिछा करने पर तेरे कदमों के निशान तक न मिलेंगे , मुझे आज भी याद है बचपन में, झूले पर बैठे हुए डर रहा था , लेकिन हंसता रहा , ये छुपाता रहा कि , अंदर की बात किसी से क्या कहें , परछाइयां है चारों तरफ , जो कुछ देखने नहीं देती , मैं हंस देता हूं जोर से , और बता देता हूं कोई डरा रहा है मुझे ,,,,

 दिऐ कि तरह जलते हुए
भी रोशनी नसीब नहीं हमें  ,
रात में जागते हुए ,
हर करवट में तू होता है ,
पीछे कि मेज़ ,
जिंदगी भर याद रहेगी मुझे ,
कितनी रातों कि थकान , 
तुझे देखते ही दूर हो जाती थी ,
मैं सितारा भी बन जाऊं तो ,
तेरे बिना चमक अधूरी ही रहेगी ,
तुझे ताकतें हुए अगर सदियां ,
भी गुजर जाएं तो कोई ग़म न होगा ,
तुझे कुछ इस कदर पुकारते हुए ,
खामोशियां होंठों पर ठहर गई है ,
जैसे वादियों में आवाज़ जाने के बाद ,
कभी वापस न आई हो ,
आंखों में सिलवटें पड़ जाएं ,
इस से पहले, चूम कर इन्हें कर्जदार कर दे ,
जंगल में उन लाखों पत्तों में एक हैं हम ,
जिसके वजूद को चिंगारी मिटा सकती है ,
 एक बार और छू दे हमें ,
ऐसा न हो कहीं खुद कि महक भूल जाएं ,
आज कल वक्त, इतनी तेजी से चल रहा है ,
कि हम रूक भी गए तो ,
पिछा करने पर तेरे कदमों के
निशान तक न मिलेंगे ,
मुझे आज भी याद है बचपन में,
झूले पर बैठे हुए डर रहा था , लेकिन हंसता रहा ,
ये छुपाता रहा कि , 
अंदर की बात किसी से क्या कहें ,
परछाइयां है चारों तरफ ,
जो कुछ देखने नहीं देती ,
मैं हंस देता हूं जोर से , 
और बता देता हूं कोई डरा रहा है मुझे ,,,,

दिऐ कि तरह जलते हुए भी रोशनी नसीब नहीं हमें , रात में जागते हुए , हर करवट में तू होता है , पीछे कि मेज़ , जिंदगी भर याद रहेगी मुझे , कितनी रातों कि थकान , तुझे देखते ही दूर हो जाती थी ,

11 Love

Trending Topic