Unsplash जी भर के मिले भी न थे आपसे हम
और फिर एक दूजे सें जुदा हो गए ...
7 महीने दूर रहकर 7 दिन का वक्त मिला था,
और फिर से महीनों के फासले हो गए
बड़ी मुश्किल से मिला था सफर में साथ आपका
और फिर से तन्हाइयों के हमसफर हो गए..
photo से हकीकत तक का रास्ता
फिर से photo पर आ गया...
और देखते ही देखते अपने बीच मीलों का फासला हो गया...
आपके साथ बिताए हर पल की यादों का सिलसिला
समय के साथ बढ़ता चला गया..
और आपके बिना एक एक दिन निकालना
और भी मुश्किल हो गया...
©Kiran Ahir
#lovelife