तुम खूबसूरत हो, माना उस हैवान ने एसिड फेका है,
ये चाह कर की बिगड़ देगा तुम्हारा चेहरा,
फिर भी तुम खूबसूरत हो।
माना बच्चों को जनने के बाद फैल गया हो कमर,
फिर भी तुम खूबसूरत हो।
माना उम्र ने झाईयों के निशान छोड़े हो चेहरे पर,
फिर भी तुम खूबसूरत हो।
माना पति तिरस्कार करता हो किसी और जवान लड़की को देख कर,
फिर भी याद रखना तुम से ज्यादा खूबसूरत
कोई पराई कभी नही हो सकती,
क्योंकि तुम बहुत ज्यादा खूबसूरत हो।
©Divya Kisku
#youarebeautiful