प्रातः काल दोहे (भाग - 3)
****'*************'*****
वर दे वीणा वादिनी, तम का हो नाश।
ह्रदय पटल पर आपका, सदा रहे माँ वास।।
मंगलवार के दिन सदा, लो बजरंगी नाम।
संकट सारे दूर हो, होगे पूरे काम।।
दुनियाँ बदले रंग नित, रंग बदलते लोग।
कोई यह अपना नहीं, सब को धन का रोग।।
©Uma Vaishnav
#Sunrise #Bhakti #GoodMorning