Night quotes न जाने किसकी आस में
हर दिन निकलता है चाँद
कट कट के हर दिन फिर
उभरता है एक दिन चाँद
चाँदनी सी रोशनी लेकर
हर दिल को भाता है चाँद
कभी बादलों की ओट में
क्यों छुप जाता है चाँद
कभी खुले आसमान में
तारों और सितारों के संग
चमकता रहता है चाँद
©Prabhat Kumar
#प्रभात