यहां सब कुछ बिकता है
दोस्तों रहना जरा संभल के
बेचने वाले हवा भी बेच देते हैं
गुब्बारे में डाल के
सच बिकता है झूठ बिकता है
बिकती है हर कहानी
तीनों लोक में फैला है
फिर भी बिकता है बोतल में पानी
कभी फूलों की तरह मत जीना
जिस दिन खिलोगे बिखर जाओगे
जीना है तो पत्थर की तरह जियो
जिस दिन तराशे गए तो खुदा कहलाओगे।
#HeartfeltMessage