बिना प्रपोज किये पाया है तुमको,
इस रिश्ते को जारा संभाल कर रखना,
विश्वास कि कच्छी ढोर के सहारे बंधा है,
उस विश्वास को बनाये रखना,
कड़वाहट आती हैं हर रिश्ते में ,
तुम अपनी मिठास बनाये रखना।।
©Thagaria Entertainment
मोहब्बत से एक अलग रिश्ता।।
#propose #Heart #Thagaria_entertainment
#प्यार #प्रेम