26 jan republic day 75 वर्षो के मिली आजादी मैं
हमने लोकतंत्र बनाए हैं,
दो वर्षो के कारगिरी मैं
हमने अपना संविधान बनाए हैं।
संविधान के हर अल्फाजो मैं
हमने भारत को समृद्धिशाली बनाए हैं,
इन 75 वर्षो के मिली आजादी मैं
हर सफर कर पाए हैं।
विश्व मैं विख्यात से चंद्रयान से मंगलयान से
हर सफर कर पाए हैं,
पुराने खोए हुए प्रसिद्ध को फिर से वापस लाना है
फिर से भारत को विश्व गुरु बनाना है
फिर से अखंड भारत बनाना है!!
©Samima Khatun
#26janrepublicday @samandar Speaks @Khushi Tiwari