Unsplash किसी का हमसफ़र होना कोई आसान नहीं,
किसी एक शख़्स का हो जाना कोई आसान नहीं।
ख़्वाहिशें जिन्हें अक्सर नींद से जगाती रहती हैं,
हज़ारों फ़िदा उस हसीं शख़्स पर, फिर भी उसे गुमान नहीं।
कुछ एक को पाकर लोग कितने हसीं समझते हैं ख़ुद को,
एक वही हँसी नहीं, जग का बस उसे अनुमान नहीं।
लोगों का आना-जाना तो महज़ एक समय का खेल है,
उम्र भर मेरे ही इश्क़ में रहना, उसका कोई जवाब नहीं।
©theABHAYSINGH_BIPIN
#snow किसी का हमसफ़र होना कोई आसान नहीं,
किसी एक शख़्स का हो जाना कोई आसान नहीं।
ख़्वाहिशें जिन्हें अक्सर नींद से जगाती रहती हैं,
हज़ारों फ़िदा उस हसीं शख़्स पर, फिर भी उसे गुमान नहीं।
कुछ एक को पाकर लोग कितने हसीं समझते हैं ख़ुद को,
एक वही हँसी नहीं, जग का बस उसे अनुमान नहीं।